Channel: Anjan TV
Category: People & Blogs
Tags: choose the good in youप्रेम रावतinner voiceअंदर की अच्छाईप्रेम रावत सत्संगमेरा साहस मुझमेंinner peaceanjan tv prem rawatmera sahasprem rawat satsangmera sahas mujhme prem rawatअपने अंदर की अच्छाई को चुनेchoose the good
Description: हम सब अपने जीवन में और अपने अंदर एक अच्छा बदलाव लाना चाहते हैं ... चाहे वो फिटनेस हो, चाहे वो नौकरी हो या फिर चाहे वो रिश्ते हों, हम चाहते हैं, सब तरफ अच्छा हो जाए … लेकिन फिर हम उसे पा नहीं पाते ... ऐसा क्यों होता है ? कभी जानने का प्रयास नहीं करते… ? कभी तो हम अच्छा क्या है यही समझ नहीं पाते और अगर जान भी जाएँ तो अपने निरंतर प्रयास के असर को मापते नहीं है … हम हार भी जल्दी मान लेते हैं. जब तक हम अपनी ज़िन्दगी के इस समय को समझ नहीं पाएंगे, हम वो नहीं पा पाएंगे जिसे एक अच्छा जीवन कहा जा सके. अक्सर ये बात समझ में आती है कि हम कभी-कभी सच से दूर रहते हैं… जो हमें कड़वा लगता है… सबसे बड़ा सच तो ये है कि हम जीवित हैं और ये स्वांस हमारे अंदर लगातार आ-जा रहा है. हमें इस अच्छाई को समझने और महसूस करने की ज़रुरत है... हम ज़िन्दगी में चल रही परिस्तिथि से परेशान हो जाते हैं वो हमारी ज़िन्दगी में दुःख का कारण है लेकिन ज़िन्दगी इससे बिलकुल अलग है. हम इन दैनिक परिस्तिथियों के इतने आदि हो जाते हैं की इन्ही को ज़िन्दगी मान लेते हैं और दुःख में डूब जाते हैं जबकि ये ज़िन्दगी इन परिस्तिथियों से अलग है. हमें ज़रुरत हैं इन परिस्तिथियों से अलग होकर इस सुन्दर और आनंद से भरपूर जीवन को समझने की. हमारा धयान अक्सर इस पर होता है कि हमारे जीवन में क्या गलत हो रहा है... हम अक्सर ये सोचते हैं कि ये सब गलत मेरे साथ क्यों हो रहा है. इसी शिकायतों के दलदल में हम सब फसे हैं कि क्या गलत है और क्या सही है. प्रेम कहते हैं कि आपको अपनी आज़ादी और अपनी ख़ुशी को चुनना होगा. इस जीवन की असीमित संभावनाओं को समझना होगा. इस सुन्दर जीवन में विद्यमान अच्छाई को चुनना होगा. जब तक हम अपने आप को और अपने इस जीवन को जानेंगे नहीं, तब तक हम इस जीवन में अच्छा क्या है इसको भी समझ नहीं पाएंगे. वीडियो पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे साथ जुड़े रहें !! You like the video don't forget to share with others. Stay connected with us!!! ► Subscribe: youtube.com/myanjantv ► Like us on Facebook: facebook.com/myanjantv ► Visit us on Website: anjan.tv